menu-icon
India Daily

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: टिकट पर जारी तकरार, बीजेपी में मचा घमासान

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के अंदर अंतर्कलह जारी है. जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला है वे सभी नाराजगी जता रहे हैं.वही कल बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से रोहित दुबे का नाम हटाकर बलदेव राज शर्मा का नाम शामिल किया गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होगा. वहीं नतीजे 4 अक्टूबर को आएगा. यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है.


वहीं पार्टी ने जिस तरीके से यहां उम्मीदवारों का लिस्ट जारी की है उससे एक बात स्पष्ट है कि वह नए चेहरों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और नाराज नेताओं व कड़े तेवर दिखा रहे उनके समर्थकों के दबाव में नहीं आएगी. बुजुर्ग नेताओं को मार्गदर्शक की भूमिका में आना होगा. दूसरी ओर नाराज कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है