menu-icon
India Daily

Diwali 2025: PM मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के साथ मनाई दिवाली, यहां देखें Video

Diwali 2025: भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत अरब सागर के कारवार तट पर तैनात किया गया. इस स्ट्राइक ग्रुप ने पाकिस्तानी नौसेना को कड़ी चेतावनी दी

auth-image
Princy Sharma

INS Vikarant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INS विक्रांत पर सवार नौसैनिकों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने इस दिवाली को अपने जीवन का एक वरदान बताया. उन्होंने कहा कि INS विक्रांत के स्ट्राइक ग्रुप ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी. अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद भारतीय नौसेना ने अपनी ताकत दिखाई थी.

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत अरब सागर के कारवार तट पर तैनात किया गया. इस स्ट्राइक ग्रुप ने पाकिस्तानी नौसेना को कड़ी चेतावनी दी. इसमें मुख्य रूप से एक विमानवाहक पोत, चार विध्वंसक और एक फ्रिगेट शामिल थे - कुल मिलाकर छह से ज़्यादा युद्धपोत. ये जहाज हवा, सतह और पनडुब्बी सुरक्षा प्रदान करते हुए कराची-ग्वादर बंदरगाहों पर हमला कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी क्षमताओं के बारे में.
 

Topics

    Diwali 2025