menu-icon
India Daily

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन, 21 लोगों को बनाया गया आरोपी

auth-image
India Daily Live

NEET-UG पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल CBI ने इस मामले में तीसरी चार्जशीट दाखिल की. जहां दो चार्जशीट में 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है. यह चार्जशीट पटना की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में दायर की गई है.

CBI ने आरोप लगाया है कि पेपर से भरे ट्रंक 5 मई की सुबह हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंच गया जिसे एक कंट्रोल रूम में रखा गया था. ट्रंक पहुंचने के तुरंत बाद स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसीपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को रूम में प्रवेश करने की इजाजत दी गई. जहां ट्रंक रखा गया था.

बता दें कि 4 मई 2024 को नीट पेपर लीक मामले की शुरुआत झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से हुई थी. इसके बाद यह मामला सीबीआई तक पहुंचा. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी आरोपी बनाया था. इस मामले में अभी तक 48 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.