उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक फैसले पर जमकर हंगामा बरपा है. उन्होंने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के सामने नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष और एनडीए के सहयोगी दल भी आवाज उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये फैसले बेहद विभाजनकारी है इस पर रोक लगनी चाहिए. यह फैसला, भेदभाव को बढ़ावा देगा. योगी सरकार के इस फैसले को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन दिया है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नेम प्लेट पर चल रहे विवाद के बीच कहा है, 'यह अच्छा काम है. हमें अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ है? अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को नहीं.'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम में हैं. वे 5 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'धार्मिक स्थानों पर दुकानों के बाहर नाम लिखना अच्छी बात है. हमें अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ है? नाम रखना कोई बड़ी बात नहीं है, बस सत्य सामने आना चाहिए. कोई किसी को गुमराह न करे.