menu-icon
India Daily

दिल्ली के शास्त्री पार्क में मर्डर, 21 साल के लड़के को चाकू से गोद डाला

दिल्ली में 5 बदमाशों ने मिलकर एक लड़के की हत्या कर दी. मृतक की पहचान समीर खान के रूप में हुई है. पुलिस ने दो आरोपियों के पकड़ लिया और बाकी की तलाश जारी है.

auth-image
India Daily Live

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 21 साल लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान समीर खान के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, उनकी पहचान ईशान और अमन के रूप हुई है. ये घटना शिवार रात 10 बजे के करीब की है. 

पीसीआर कॉल मिलने के बाद युवक को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पकड़ा है. वहीं 3 अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे शास्त्री पार्क के गली नंबर 5 के 5 बदमाशों ने समीर खान के साथ मारपीट की. इसके बाद उस पर चाकू से वार कर दिया. 

समीर पेशे से निजी बस कंडक्टर था. पुलिस के मुताबिक समीक के सीने में कई बार चाकू से वार किया गया. समीर का भाई सैफ अली खान थाना शास्त्री पार्क का बीसी है. उस पर डकैती, झपटमारी और चोरी समेत 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी  ईशान 12वीं कक्षा का छात्र हैं जबकि अमन अपने चाचा की दुकान पर नाई का काम करता है. मामले में 3 आरोपी और भी है लेकिन फिलहाल वे फरार चल रहे हैं.