कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अक्सर संसद में रोचक बातें कहते हैं. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनकी रोचक बहस भी होती है. अब बजट के बाद राज्यसभा में चर्चा के दौरान जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे की एक बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बहस के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोका. यह पूरी बातचीत बड़ी मजेदार थी.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा, 'मैं समझता हूं कि वह कर्नाटक से आई हैं, हमारी तो अपेक्षा ऐसी थी कि सबसे ज्यादा हमें ही मिलेगा लेकिन हमको तो कुछ नहीं मिला. इसका तो हम विरोध करेंगे. माताजी बोलने में तो एक्सपर्ट हैं, ये मुझे मालूम हैं.'
इसी पर जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोका और कहा, 'माताजी नहीं, वो आपकी बेटी के बराबर हैं.' खड़गे ने आगे कहा, 'जिस-जिस जगह आपको नकार दिया गया, विपक्षी पार्टी जीत गई, वहां-वहां कुछ नहीं मिला. अगर आप ऐसा ही करते गए, बैलेंस नहीं होगा तो विकास कैसे होगा. आज आपके साथ हैं, कल लोग दूसरों के साथ होंगे. हम इसकी निंदा करते हैं.'