menu-icon
India Daily
share--v1

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में आतंकी, मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी भी शहीद

auth-image
India Daily Live

Kupwara attack: भारतीय सेना ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किए जाने के कुछ ही घंटों बाद मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी और एक गैर-कमीशन अधिकारी (एनसीओ) मारे गए. हालांकि अब आतंकियों के मरने की संख्या 2 हो चुकी है और 2 से 3 आतंकियों को घेरे जाने की खबर भी है. 

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों ने जंगल में आतंकियों को घेर लिया है. यह घटना मंगलवार की सुबह पुंछ में नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान भारतीय सेना के एक जवान के शहीद होने के बमुश्किल 24 घंटे बाद हुई है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सतर्क सैनिकों ने संदिग्धों को चुनौती दी, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और इसी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.