आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर ममता सरकार की लगातार आलोचना हो रही है. राज्य पुलिस की भूमिका पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस बीच ममता सरकार ने रेप के मामलों से सख्ती से निपटने के लिए सख्त कानून लाने जा रही है. पश्चिम बंगाल सरकार ने रेप के दोषियों को मृत्युदंड विधेयक लाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी ले ली है. इस विधेयक को दो दिवसीय विशेष सत्र में पारित किया जाएगा. मंजूरी के लिए इसे बाद में राज्यपाल को भेजा जाएगा. इस विधेयक के तहत रेप के दोषियों को मृत्युदंड की सजा मिलेगी.