menu-icon
India Daily

महिलाओं के खिलाफ हैवानित पर एक्शन में ममता, ला रही सख्त कानून

कोलकाता अस्पताल की घटना पर ममता सरकार की खूब किरकिरी हुई. सरकार ने इस बीच महिलाओं के खिलाफ हैवानियत करने वालों पर सख्त नियम लाने का फैसला किया है.

auth-image
India Daily Live


आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर ममता सरकार की लगातार आलोचना हो रही है. राज्य पुलिस की भूमिका पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस बीच ममता सरकार ने रेप के मामलों से सख्ती से निपटने के लिए सख्त कानून लाने जा रही है. पश्चिम बंगाल सरकार ने रेप के दोषियों को मृत्युदंड विधेयक लाने के लिए  कैबिनेट की मंजूरी ले ली है. इस विधेयक को दो दिवसीय विशेष सत्र में पारित किया जाएगा. मंजूरी के लिए इसे बाद में राज्यपाल को भेजा जाएगा. इस विधेयक के तहत रेप के दोषियों को मृत्युदंड की सजा मिलेगी.