दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में कराटे टीचर ने क्लास में 11 साल की एक स्टूडेंट का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. जिसके बाद इस घटना के सामने आने के बाद लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी एक गैर सरकारी संगठन के माध्यम से फ्री में सेल्फ डिफेंस और स्पोर्ट्स की क्लासेस चलाता था. वह स्कूल का परमानेंट टीचर नहीं था. दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने मामले की तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए हैं.
इसमें कहा गया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सरकार सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.