Influencer Kirti Patel: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किर्ती पटेल, जिसके इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, को अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह एक साल से 2 करोड़ रुपये की वसूली के केस में फरार थी. वह जून 2024 से हनीट्रैप मामले में फरार थी, जबकि उसके खिलाफ FIR और कोर्ट का वारंट पहले ही जारी हो चुका था.
फरारी के दौरान किर्ती इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो और फोटो पोस्ट करती रही. वह इवेंट्स में भी नजर आई, लेकिन पुलिस को चकमा देती रही. आखिरकार मंगलवार को सूरत पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया.
इस केस में किर्ती के अलावा विजय सवानी, जाकिर पठान और जानवी उर्फ मनीषा गोस्वामी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी पर मिलकर एक बड़े बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों की वसूली का आरोप है.