राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मानने का वीडियो सामने आ गया है. मामला तूल पकड़ चुका है. नरेश मीणा देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
अब देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाली बातों पर अपना बयान देते हुए कहा कि उन्हें दु:ख है कि उन्होंने एक ही थप्पड़ मारा.
उन्होंने SDM पर फर्जी तरीके से वोटिंग करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सवाल है कि किसी सरकारी सेवक पर हाथ उठाने की सजा क्या है. दोषी को कितने साल की जेल होगी और कितना जुर्माना लगेगा. वीडियो पर क्लिक कर जानिए पूरी डिटेल्स