menu-icon
India Daily

'भारत तेरे टुकड़े बोलने वाला मुझे मिलेगा तो मैं भी थप्पड़ मारूंगी...', ऐसा क्यों बोलीं नाज़िया इलाही?

 

 


बीजेपी नेत्री नाजिया इलाही ने इंडिया डेली लाइव के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मैं भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलेने वाला अगर कोई व्यक्ति मुझे सड़क पर चलते हुए मिल जाएगा तो मैं उसे थप्पड़ मारुंगी. हिंदूस्तान के टुकड़े करने वालों को यहां रहने की जगह नहीं मिलनी चाहिए. कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर नाजिया ने कहा कि एक आंदोलनकारी के बेटी यूनिफॉर्म पहन लेगी तो क्या वह एक सांसद को थप्पड़ मारेगी. 

 इंडिया डेली लाइव से बातचीत में आगे इस्लाम में फतवा जारी करने के मामले पर बोलते हुए कहा, 'मैं मुल्ला और मौलवियों के फतवे को जूते की नोक पर रखती हूं.' वहीं योगी बनाम अमित शाह के मुद्दे पर नाजिया इलाही ने कहा, 'योगी जी ने कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट दी थी लेकिन उनको टिकट नहीं मिला. मेरा मानना है कि उनकी लिस्ट पर विचार किया जाना चाहिए था.' उन्होंने यह भी माना कि योगी आदित्यनाथ की ओर से भेजी गई लिस्ट को ठुकरा दिया गया लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई. बीजेपी को 240 सीट हासिल हुई. हालांकि एनडीए गठबंधन की बात करें तो कुल मिलाकर 292 सीटें मिली है. वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को 234 सीटें हासिल हुई है.