Waqf Board Claims over Delhi Temples: वक्फ बोर्ड को लेकर देशभर में जारी घमासान के बीच एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल दरअसल, वक्फ बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी के छह मंदिरों पर अपना दावा ठोका है. जब से वक्फ संशोधन विधेयक का मुद्दा संसद की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास पहुंचा है, तब से देश में उथल-पुथल मची हुई है.
हालांकि दिल्ली वक्फ बोर्ड के दावे के बाद बवाल मच गया है जिसमें उन्होंने दिल्ली के 6 मंदिरों को अपनी प्रॉपर्टी बताया है. दरअसल वक्फ बोर्ड का दावा सिर्फ सरकारी जमीनों, मस्जिदों और कब्रिस्तानों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि वक्फ बोर्ड राजधानी दिल्ली के कई प्राचीन मंदिरों की जमीनों पर भी अपना दावा ठोक रहा है.
वक्फ के दावों की हकीकत जानने के लिए जब इंडिया डेली लाइव की टीम दिल्ली के मंदिरों में पहुंची तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने अपनी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में दावा किया है कि यहां वक्फ बोर्ड की जमीन 6 मंदिरों को निर्माण किया गया है हालांकि इन मंदिरों का प्रशासन ने इन दावों नकार दिया है.
दिल्ली के 6 मंदिरों पर वक्फ बोर्ड ने जिस रिपोर्ट में यह खुलासा किया है, वह रिपोर्ट साल 2019 में आई थी. इसमें ये भी दावा किया गया कि दिल्ली के कई मंदिर वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सभी मंदिर वक्फ बोर्ड के बनने से पहले से मौजूद हैं.