menu-icon
India Daily

दिल्ली पुलिस ने किया महाठग का भंडाफोड़, क्या है सेलिब्रिटी कनेक्शन?

auth-image
Shyam Datt Chaturvedi

HIBOX Scam: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये हर दिन ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहा था. पुलिस ने हाई बॉक्स एप के जरिए करीब 30 हजार लोगों को ठगने वाले मुख्य आरोपी जे शिवराम को गिरफ्तार कर लिया है. शिवराम को पुलिस की स्पेशल टीम IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन) ने पकड़ा. इसका प्रचार करने के लिए सेलिब्रिटी कनेक्शन भी सामने आया है.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भेजा गया नोटिस

इस मामले में दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को हाई बॉक्स एप को प्रमोट करने के लिए नोटिस जारी किया है. इन में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, कॉमेडियन भारती सिंह, सौरव जोशी, हर्ष लिंबाचिया, आदर्श सिंह, अमित क्रे्रेज़ी और दिलराज सिंह रावत शामिल हैं.