menu-icon
India Daily

हाथरस में भगदड़ के बाद भोले बाबा ने किसे कर दिया कॉल? खुल गया राज

हाथरस हादसे में 122 लोगों ने जान गंवा दी. भोले बाबा के दर्शन के लिए लोग इतने व्याकुल हो गए कि एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ गए. जो गिरा, फिर कभी नहीं उठा. लोगों ने कुछ मिनटों में ही दम तोड़ दिया. लाखों लोग, भोले बाबा को सुनने आए थे. जैसे ही वह प्रवचन देकर निकला, उसके पीछे लोग पागलों की टूट पड़े और कई लोग मारे गए.

auth-image
India Daily Live


हाथरस हादसे के के बाद भोले बाबा भोले फरार है. उसके आश्रम पर दबिश दी जा रही है. उसके प्रवचन में आए 122 लोगों की भगदड़ में मौत हो गई. प्रशासन से 80,000 लोगों के जुटने की इजाजत ली गई लेकिन वहां जुटे 2 लाख से ज्यादा लोग. खुद को नारायण साकार हरी कहने वाला बाबा मंगलवार को ही दोपहर 1.40 बजे फरार हुआ था, जिसके बाद उसे आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने फोन किया था. 

दोनों ने करीब 2 मिनट तक बात की. बाबा वहां से फरार होकर मैनपुरी के आश्रम में गया. भोले बाबा ने तीन लोगों को फोन मिला दिया. महेश चंद्र, संजू यादव और रंजना को बाबा ने फोन किया उसके बाद से ही वह लापता हो गया. बाबा कहां लापता है कोई नहीं जानता. सूरजपाल के आश्रम पर मैनपुरी पुलिस ने छापेमारी भी की है. उसके आश्रम में भी लोग पहुंचे हैं. 

भोले बाबा करोड़पति है. उसकी कई शहरों में जमीने हैं. हर जगह उसके आश्रम है. वह राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में बेहद लोकप्रिय था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसकी धाक है. बाबा के अनुयायी एसटी/एससी समाज के लोग हैं. बाबा अब पुलिस की रडार पर हैं.