Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है जहां भारत में घुसपैठ के दौरान एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. खबरों के मुताबिक यह आतंकवादी 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी है. उसका नाम नोमान जियाउल्लाह बताया जा रहा है. पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो सुरक्षा बलों की कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में ढेर कर दिया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के खास सूत्रों के मुताबिक कुपवाड़ा के माछिल इलाके में घुसपैठ के दौरान उसे मार गिराया है.
बता दें, नोमान जियाउल्लाह आतंकी हाफिज सईद की करीबी होने के साथ पाकिस्तान का SSG कमांडो था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती 27 जुलाई को घुसपैठ के समय मारा गया है. इस पाकिस्तानी एसएसजी आतंकवादी की अलग-अलग फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें से एक वीडियो में वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकी और भारत के दुश्मन हाफिज सईद के साथ भी देखा गया है.