Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस हमले के बाद सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हमले में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. अब खबर आ रही है कि NIA की 4 सदस्यीय टीम आज दोपहर स्पॉट पर जा सकती है.
दूसरी ओर सेना इस अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक आतंकी हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ है. जब सभी कर्मचारी खाना खाने के लिए मेस में जमा हुआ थे. चश्मदीदों की माने तो जब ये वर्कर मेस में खाना खा रहे थे, उसी समय 3 आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
बता दें कि इस अटैक में 5 वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रेफर किया गया है.