समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव आज लोकसभा में शिक्षा और रोजगार का मुद्दा उठा रहे हैं. सामने से टोका-टाकी कर रहे विरोधी सांसदों पर वह अचानक ही भड़क गए. सामने से एक सांसद ने उन्हें कुछ कहा तो धर्मेंद यादव ने पलटकर ऐसा जवाब दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने कहा कि तुम बेईमान हो, बेईमान हो, बेईमान हो. इतना ही नहीं, उन्होंने विरोधी सांसद को कहा कि अबे तुम्हारा कोई नोटिस ही नहीं लेता है.
धर्मेंद्र यादव ने शिक्षण संस्थानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा, 'बीजेपी के सरकार का लगातार प्रयास है कि अगर नौजवान शिक्षित हो गए तो सवाल पूछेंगे. इसीलिए जेएनयू से लेकर एएमयू तक को बर्बाद कर दिया है. जब तक कोई आरएसएस का कोर्स नहीं करेगा तब तक उसकी नियुक्ति नहीं होगी? आप क्या समझते हो कि कोई इसे देख नहीं रहा है?' आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह जन विरोधी बजट है और इसमें यूपी को कुछ नहीं दिया.
उन्होंने सामने से रोक-टोक कर रहे सांसदों को कहा, 'आपका जब नंबर आए तो बोल लेना. हमें पता है कि आपका नंबर भी नहीं आएगा आपकी पार्टी में. अरे यार बेईमानी से जीता है तो ज्यादा न बोलो, हमें पता है कि कितने बड़े तीरंदाज हो. बेईमान हो, बेईमान हो, बेईमान हो. बताएं सरकार में बैठे लोग कि आपने 10 साल राज कर लिया है, कहां हैं 20 करोड़ रोजगार. अबे छोड़ो यार कोई नोटिस नहीं लेता तुम्हारा.'