टीम इंडिया को दिल्ली लाने वाले विमान पर विवाद खड़ा हो गया है. जिस फ्लाइट से भारतीय खिलाड़ी देश लौटे हैं वह पहले से दूसरे डेस्टिनेशन के लिए शेड्यूल था.मिली जानकारी के मुताबिक बारबाडोस से जिस एअर इंडिया के विमान से टीम इंडिया को भारत लाया गया. उसे मूल रूप से नेवार्क से दिल्ली के लिए निर्धारित उड़ान भरनी थी. इस फैसले के कारण यात्रियों को परेशानी हुई.
एअर इंडिया के मुताबिक बोइंग 777 विमान को बारबाडोस भेजे जाने से यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि 2 जुलाई को नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान के लिए टिकट बुक कराने वाले ज्यादातर यात्रियों को पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी कि उड़ान में देरी हो सकती है. हालांकि कुछ यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी, वे हवाई हवाई अड्डे पर आ गए और फिर उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया. उसके बाद न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में बिठाया गया. वहीं अब इस मामले में डीजीसीए ने एअर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि दिल्ली IGI एयरपोर्ट टीम इंडिया पहुंच चुकी है. इस दौरान एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए फैंस का जमावड़ा लगा है. यहां से टीम चाणक्यपुरी में बने ITC मोर्या होटल के लिए रवाना हो जाएगी. भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए समर्थक एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. लेकिन जिस विमान से टीम इंडिया वापस आई उस पर विवाद होने से अब DGCA ने रिपोर्ट मांगी है.