menu-icon
India Daily

अयोध्या के दो दिन के दौरे पर सीएम योगी, जानें क्या है प्लान

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से दो दिन के दौरे पर अयोध्या जा रहे हैं. इस दौरान वे पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

auth-image
India Daily Live

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से दो दिन के दौरे पर अयोध्या जा रहे हैं. इस दौरान वे पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से अयोध्या के दो दिन के दौरे पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सीएम मंगलवार को हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरेंगे.  इसके बाद वह हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करने जाएंगे. रामलला के दर्शन के बाद वह जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे. 

सीएम योगी इसके बाद सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों से भी मिलेंगे और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा भी वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बीते दिनों मदरसा में पिछड़ी जाति की 12 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप मामले पर सियासत तेज हो गई है. सपा नेता के इस मामले में शामिल होने पर सत्ता पक्ष हमलावर है.