उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के लिए 172 करोड़ से भी ज्यादा 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इस दौरान उन्होंने लंबे समय से प्रतीक्षारत जमरानी बांध परियोजना में प्रभावित लोगों को मुआवजे की राशि का चेक भी वितरित किया.
वहीं इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि जमरानी बांध निर्माण में 6 गांवों के 1200 से भी अधिक परिवार प्रभावित हो रहे हैं. इनमें से 719 परिवारों का सर्वे का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों का पुनर्वास उधम सिंह नगर के पराग फॉर्म में किया जा रहा है. साथ ही उन्हें रिहायशी और कृषि कार्यों के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने की बात कही.
जानकारी के अनुसार राज्य के सीएम धामी ने हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में ₹172 करोड़ से अधिक की 18 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसी के साथ ही जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों के लिए मुआवजे की ₹479 करोड़ से अधिक की धनराशि का वितरण कि