संसद के बजट सत्र पर सबकी निगाहें टिकी हैं. सरकार ने बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में सदन में किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसका जिक्र किया जाएगा. संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. संसद के इस सत्र में जमकर हंगामा होने की उम्मीद है. कांवड़ यात्रा में नेम प्लेट से लेकर नीट मुद्दे तक, संसद में घमासान होने के आसार हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद बजट पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वे संसद में सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी. सरकार इस सत्र के दौरान 6 विधेयक पेश कर सकती है. सरकार, एयरक्राफ्ट एक्ट, जम्मू कश्मीर बजट पर सहमति और कई अहम विधेयकों पर चर्चा करने वाली है.
विपक्षी दल, नीट के मुद्दे पर केंद्र को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. केंद्र सरकार, नीट मामले पर बुरी तरह घिरी है. देश के युवा और अभ्यर्थी सरकार से इस बात को लेकर नाराज हैं कि बार-बार पेपर लीक हो रहा है. इसे विपक्षी दल मुद्दा बनाकर संसद में हंगामा करने वाले हैं. इसके अलावा, विपक्षी दलों के नेताओं पर हो रहे ईडी और सीबीआई के एक्शन को भी मुद्दा बनाया जाएगा.