menu-icon
India Daily

Delhi CRPF School Blast: बड़ा खुलासा...! अब धमाके में पाकिस्तान के शामिल होने का एंगल आया सामने

दिल्ली के रोहिणी जिले के सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार को हुए बम ब्लास्ट की जांच दिल्ली पुलिस, एनआईए, सहित कई एजेंसियां कर रही हैं. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक CCTV फुटेज की जांच के दौरान वीडियो में तीन संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं.

auth-image
India Daily Live

दिल्ली के रोहिणी जिले के सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार को हुए बम ब्लास्ट की जांच दिल्ली पुलिस, एनआईए, सहित कई एजेंसियां कर रही हैं. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक CCTV फुटेज की जांच के दौरान वीडियो में तीन संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं.


पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में शनिवार रात एक सस्पेक्ट सफेद रंग की टी-शर्ट पहने स्पॉट पर नजर आ रहा है. वो ब्लास्ट वाली जगह पर कुछ देर के लिए रुका है और फिर चला गया. इसके अलावा, दो और लोग नजर आ रहे हैं, जिनकी गतिविधि भी संदिग्ध है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इन संदिग्धों की तलाश की जा रही है. 

वहीं पुलिस अब मौके से मिली पाउडर की रिपोर्ट पर भी नजर अटका कर रखी है. इस मामले को लेकर जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. FIR के मुताबिक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ था. धमाके से CRPF स्कूल की दीवार में बड़ा होल हो गया. धमाके की साइट पर काफी मात्रा में सफेद पाउडर बिखरा हुआ मिला. अब जांच एजेंसी इसके रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है.