menu-icon
India Daily

'राजा बदन सिंह का महल है इमामबाड़ा, बनवा दिया मकबरा..; बालमुकुंद आचार्य ने दिया बड़ा बयान

auth-image
India Daily Live

राजस्थान के बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल इस बार बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर के इमामबाड़ा पर बड़ा बयान दिया है. बालमुकुंद आचार्य ने अब कहा, 'इमामबाड़ा राजा बदन सिंह का महल था, महल के आगे कुंड और मंदिर बना था. इस पर मकबरा बनवा दिया गया  और वक्फ का बोर्ड लगा दिया गया.'

बालमुकुंद आचार्य जयपुर के हाथोज धाम के महंत हैं. इस धाम में यहां दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर है. बालमुकुंद बीते 30 साल से यहां सेवा दे रहे हैं. दक्षिणमुखी बालाजी की मान्यता पूरे देश में है. यहां बड़े-बड़े नेता और अभिनेता भी आते हैं. वह जयपुर मठ-मंदिर पुजारी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं. बालमुकुंद आचार्य अखिल भारतीय संत समाज राजस्थान के प्रमुख हैं. बालमुकुंद आचार्य पहली दफा विधायक का चुनाव जीते हैं. वे कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में अपनी छवि पेश करते रहे हैं.