Anurag Thakur: बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या उन्हें आतंकवाद का समर्थन करने वालों का ही वोट चाहिए. यह लोग पत्थरबाजी और नशा करने वालों को खुली छूट देना चाहते हैं जिससे जम्मू कश्मीर तबाह हो जाए. हम ऐसा नहीं होने देंगे. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अफजल गुरू को फांसी नहीं होनी चाहिए थी. उमर के इसी बयान पर ठाकुर ने अब निशाना साधा है. अनुराग ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में तीन परिवार के उम्मीदवार हारते दिखाई दे रहे हैं.