menu-icon
India Daily

Video: भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अमरनाथ यात्रा हुई स्थगित, तीर्थयात्रियों में चिंता का माहौल

Amarnath Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर के घाटी में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को गुरुवार (17 जुलाई 2025) को स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और भी तेज बारिश की चेतावनी दी है. यह निर्णय एक दिन बाद आया है, जब गंडरबल जिले के बालटाल मार्ग पर एक भूस्खलन में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे. 

कश्मीर डिवीजनल कमिश्नर विजय कुमार भिड़ूड़ी ने बताया, 'अमरनाथ यात्रा को 17 जुलाई से पहलगाम और बालटाल दोनों बेस कैंप से स्थगित कर दिया गया है. लगातार भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर रास्तों की मरम्मत जरूरी हो गई है.' इससे यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और जल्द ही यात्रा फिर से शुरू करने की सूचना दी जाएगी. मौसम की वजह से यात्रा प्रभावित होने से तीर्थयात्रियों में भारी निराशा और चिंता का माहौल है.