menu-icon
India Daily

Chronic Bronchitis: क्या बार-बार आपको भी होती है खांसी? हो सकता है ब्रोंकाइटिस का खतरा; जानें लक्षण और बचाव

Chronic Bronchitis: सर्दी के मौसम में ब्रोंकाइटिस एक आम समस्या बन जाती है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है. ब्रोंकाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें फेफड़ों की नलिकाओं में सूजन हो जाती है. ये नलिकाएं फेफड़ों तक हवा पहुंचाती हैं और जब इनमें सूजन होती है, तो खांसी, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश और कभी-कभी कफ (बलगम) जैसी समस्याएं होती हैं.

ब्रोंकाइटिस आमतौर पर वायरल इंफेक्शन की वजह से होता है, लेकिन सर्दी, धुंआ या प्रदूषण भी इसके कारण बन सकते हैं. यह बीमारी खासतौर पर सर्दियों में ज्यादा होती है और इसके इलाज के लिए दवाइयों के साथ-साथ घरेलू उपाय भी बहुत कारगर हो सकते हैं. ये उपाय न सिर्फ लक्षणों से राहत दिलाते हैं, बल्कि शरीर की इम्यूनिटी को भी मजबूत करते हैं, जिससे जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है