बिग बॉस ओटीटी-3 जब से शुरू हुआ है तब से ही हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट आए है. कुछ में काफी तकरार देखने को मिली तो वहीं कुछ का काफी अच्छा बॉन्ड बन गया है. इस शो में यूट्यूबर शिवानी कुमारी जो कि अपने देसी अंदाज से लोगों का दिल जीतती है उनको इस बार बिग बॉस की डांट का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला-
दरअसल, शिवानी कुमारी और पौलमी दास के बीच एक बहस शुरू हो गई थी जिसमें शिवानी ने पौलमी के कपड़ों और मेकअप पर कमेंट कर दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच काफी जुबानी जंग हुई और इसी में शिवानी कुमारी ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने पौलमी को धक्का दे दिया. शिवानी कुमारी के इस हरकत के बाद उन्हें बिग बॉस की डांट सुननी पड़ी और उन्हें सजा भी मिली.
बिग बॉस ने शिवानी को कान पकड़कर चक्कर लगाने को कहा जिसमें वह रोने लगती हैं और कहती हैं कि मैं चल नहीं सकती. इसके बाद शिवानी बेहोश हो जाती हैं और इसी दौरान अरमान मलिक तुरंत शिवानी को गोद लेकर डॉक्टर के पास भागते हैं.