Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट न मिलने पर तोड़ी चुप्पी, अखिलेश यादव पर जानें क्या कहा?
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने मनकापुर राजघराने के कुंवर विक्रम के निधन पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और शोक जताया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुलाकात कर अपने अब तक के टिकट न मिलने पर चुप्पी तोड़ी है.

Brijbhushan Sharan Singh: मनकापुर राजघराने के कुंवर विक्रम के निधन पर बृजभूषण शरण सिंह ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शोक जताते हुए मीडिया से भी बातचीत की और उन्हें बीजेपी की ओर से 13 लिस्ट निकल जाने के बाद भी अब तक टिकट नहीं मिल सका है इस पर भी चुप्पी तोड़ी है.
इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने मुसलमानों, मुलायम यादव और सपा के साथ अपने संबंधों पर भी बात की और आने वाले समय में क्या हो सकता है इसका हिंट दिया. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि पार्टी से बड़े बृजभूषण नहीं है और हो सकता है ऐसा करने के पीछे पार्टी की कोई खास रणनीति रही हो.
इस इंटरव्यू में आइये उन सभी सवालों के जवाब सुनते हैं जिन पर बीजेपी नेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.