menu-icon
India Daily

Vivah Panchami 2024: अयोध्या से निकली प्रभु राम की शाही बारात, देखें वीडियो

Vivah Panchami 2024: सनातन धर्म में हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. यही कारण है कि यह दिन बेहद खास माना जाता है.

auth-image
Princy Sharma

Vivah Panchami 2024: सनातन धर्म में हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. यही कारण है कि यह दिन बेहद खास माना जाता है. हर साल विवाह पंचमी के मौके पर अयोध्या और नेपाल के जनकपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन आयोजनों में हजारों श्रद्धालु शामिल होकर भगवान राम और माता सीता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

इस साल विवाह पंचमी 6 दिसंबर 2024 को मनाई जा रही है. दोनों स्थानों पर इस पर्व को लेकर जोरदार तैयारी और उत्सव का माहौल है. विवाह पंचमी का दिन भगवान राम और माता सीता के दिव्य प्रेम और विवाह को याद करने का शुभ अवसर है. इस दिन पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के जरिए भक्त भगवान राम और सीता माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.