Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि 2025 इस समय पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है और 2 अक्टूबर को विजयादशमी (दशहरा) के साथ इसका समापन होगा. ज्योतिष के अनुसार इस बार नवरात्रि बेहद खास है, क्योंकि इसमें कई दुर्लभ ग्रह योग बन रहे हैं जो कुछ राशि वालों की किस्मत चमकाने वाले हैं.
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजकर 25 मिनट पर बुध ग्रह उदित होंगे. इसके अलावा कन्या राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग बन रहा है. इतना ही नहीं, बुध अपनी ही राशि यानी कन्या में होने के कारण भद्र राजयोग भी बना रहा है. इन शुभ योगों का असर कई राशियों के जीवन पर सकारात्मक होगा.
इन योगों के प्रभाव से लोगों को ज्ञान, बुद्धि, करियर और व्यापार में बड़ी सफलता मिलेगी. नौकरी करने वालों के प्रमोशन और तरक्की के योग हैं, वहीं व्यापारियों को धन लाभ और नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. छात्रों के लिए भी यह समय बेहद शुभ रहेगा, क्योंकि उनकी एकाग्रता और सीखने की क्षमता बढ़ेगी. ज्योतिषियों का मानना है कि यह दुर्लभ संयोग नवरात्रि के दिनों को और भी मंगलमय बना देगा और कुछ राशि वालों को अचानक बड़ी सफलता, पैसा और मान-सम्मान दिलाएगा.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.