menu-icon
India Daily

गुरुवार के दिन अपनाएं ये आसान उपाय, सुखमय बीतेगा आपका दिन!

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति को धन और समृद्धि का कारक माना जाता है. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति मजबूत है, तो आपको जीवन भर धन की कोई कमी नहीं होती. वहीं, यदि बृहस्पति कमजोर है, तो धन संबंधी परेशानियां हमेशा बनी रहती हैं. ऐसे में ज्योतिषी सलाह देते हैं कि बृहस्पति को मजबूत करने के लिए खास उपाय किए जाएं. 

auth-image
Princy Sharma

Guruwar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति को धन और समृद्धि का कारक माना जाता है. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति मजबूत है, तो आपको जीवन भर धन की कोई कमी नहीं होती. वहीं, यदि बृहस्पति कमजोर है, तो धन संबंधी परेशानियां हमेशा बनी रहती हैं. ऐसे में ज्योतिषी सलाह देते हैं कि बृहस्पति को मजबूत करने के लिए खास उपाय किए जाएं. 

गुरुवार का दिन बृहस्पति के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से बृहस्पति को मजबूत किया जा सकता है. महिलाएं इस दिन विशेष रूप से व्रत करें, क्योंकि यह व्रत सुख, सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि करता है। व्रति को मनचाहा वर भी प्राप्त होता है. अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो गुरुवार के दिन विशेष विधि से पूजा करें. इसके साथ वीडियो में बताए गए ये काम जरूर करें.