Diwali 2025 Puja Timings: दिवाली का महापर्व धनतेरस से शुरू होता है. धनतेरस, जिसे धन त्रयोदशी भी कहा जाता है, अत्यंत शुभ माना जाता है. यह दिन विशेष रूप से भगवान धन्वंतरि, देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा के लिए समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन किए गए धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ और खरीदारी विशेष फलदायी मानी जाती है.
इस वर्ष धनतेरस शनिवार, 18 अक्टूबर को पड़ रही है. हर साल धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ती है. इस दिन पूजा के लिए प्रदोष काल और वृषभ काल शुभ माने जाते हैं. चलिए वीडियो में जानते हैं पूजा शुभ मुहूर्त.