नई दिल्ली: छठ का चार दिन का बड़ा त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू हो गया है. त्योहार नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. छठ के दूसरे दिन, जिसे खरना कहते हैं, गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद बनाया जाता है. यह प्रसाद नए मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से बनाया जाता है. इसके पीछे क्या वजह है?
छठ पूजा के दूसरे दिन पड़ने वाले त्योहार खरना का खास महत्व है. खरना की शाम को मिट्टी का नया चूल्हा बनाया जाता है. इस चूल्हे में सिर्फ आम की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि आम की लकड़ी शुद्ध और सात्विक होती है. यह भी माना जाता है कि छठी मैया को आम के पेड़ बहुत पसंद हैं. इसलिए, छठ के मौके पर आम की लकड़ी से प्रसाद बनाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.