menu-icon
India Daily
share--v1

10 दिन में 2500 रुपये सस्ता कैसे हो गया सोना? अभी खरीदना चाहिए या नहीं

शादी सीजन में सोने की कीमतों में आई गिरावट से ज्वैलरी खरीदारों के चेहरे फिर से खिल उठे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी सोने के दाम और भी गिर सकते हैं.

auth-image
India Daily Live
Gold Rate

शादी सीजन में ज्वैलरी खरीदारों को बड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में तेज गिरावट आई है. पिछले 10 दिनों में सोना करीब 2500 रुपए सस्ता हो चुका है. पिछले हफ्ते सोने में भारी बिकवाली देखने को मिली. MCX पर जून 2024 की समाप्ति के लिए सोने के वायदा अनुबंध की 5 सप्ताह की रैली समाप्त हो गई और सोना लगभग अपने रिकॉर्ड हाई 73,958 रुपए प्रति 10 ग्राम से  3.35 प्रतिशत यानी 2,472 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरकर 71,486 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोने ने 12 अप्रैल 2024 को अपना रिकॉर्ड हाई 73,958 का स्तर छुआ था.

MCX पर सोना आज 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे के स्तर पर कारोबार कर रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही सोना 70,500 के स्तर को छू सकता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गिरे सोने के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सोना 2,349.60 डॉलर प्रति औंस पर था, जो लगभग 100 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस या 2,448.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आल टाइम हाई लेवल से 4 प्रतिशत कम है.

क्यों घट रहे सोने के दाम
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की बढ़ती संभावना के कारण सोने-चांदी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका कम होने के चलते सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा ब्याज दरों में कमी की संभावना के चलते भी सोने के दाम बढ़े थे लेकिन अब इसकी संभावना भी कम नजर आ रही है, इस वजह से भी सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है.

बता दें कि भू-राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति में लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर लेते हैं और उसमें निवेश करना पसंद करते हैं, लेकिन अब स्थिति अनुकूल होने के कारण लोग सोने के बजाय अब इक्विटी मार्केट का रुख कर रहे हैं.