menu-icon
India Daily

अनोखा मुगल शासक: मुर्गे लड़ाने का शौक, दरबार में पहनता था घाघरा चोली

Unique Mughal Ruler :भारत में मुगल काल ने लगभग 200 सालों तक शासन किया. इस शासन काल में विभिन्न तरह के शासक हुए. इसी मुगल शासकों में एक ऐसा नवाब हुआ जो ऐसा काम करके खुश होता था. जो जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
अनोखा मुगल शासक: मुर्गे लड़ाने का शौक, दरबार में पहनता था घाघरा चोली

Unique Mughal Ruler : भारत में मुगल काल ने लगभग 200 सालों तक शासन किया. इस शासन काल में विभिन्न तरह के शासक हुए. जिनको लेकर कई कहानी सुनने को मिलती रहती हैं. ये कहानी ऐसी होती है जिसको जानकार हर कोई हैरान रह जाता है. इसी मुगल शासकों में एक ऐसा नवाब हुआ जो ऐसा काम करके खुश होता था. जो जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे.

ऐसा रहा है मुगल शासन

वैसे तो मुगल काल के दौरान भारत में कई बड़े शासक हुए जिन्होंने अपने शौक के लिए भारत में कई महत्वपूर्ण काम किए. जहां शाहजहां ने ताजमहल, लाल किला, जामा मस्जिद समेत कई इमारतें बनवाई. वहीं बाबर की जब बात आती है तो उसने भारत के बहुत से मंदिरों को तोड़कर उस पर मस्जिद का निर्माण करवाया. इसी मुगल काल में एक ऐसा शासक भी हुआ जो अपने दरबार घाघरा चोली पहन के जाता है. इसके अलावा वो मुर्गा लड़ाने का भी शौकीन था.

सन 1526 में मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की थी. जिसके बाद हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां, औरंगजेब जैसे कई शासक हुए. इन्ही शासकों में एक शासक हुआ रौशन अख्तर. जिसे मुहम्मद शाह के साथ ही 'मुहम्मद शाह रंगीला' के नाम से जाना जाता था.

16 साल में बैठा था गद्दी पर

वो जब दिल्ली की गद्दी पर बैठा उस समय उसकी उम्र 16 वर्ष थी. 27 सितंबर 1719 को बादशाह की गद्दी पर शाह रंगीला बैठा. जब वो शासक बना उसके पहले औरगंजेब का शासन था जिस वजह से रियासत के कलाकार मारे-मारे फिर रहे थे. लेकिन शाह रंगीला के गद्दी संभालते ही उसने इन पाबंदियों को हटा दिया. एक बार फिर से संगीत और कला को बढ़ावा मिला. इसके बारे में यह भी बताया जाता है कि यह युद्ध और विस्तारवाद नीति में दिलचस्पी नहीं रखता था.

इस किताब में है जिक्र

मुहम्मद शाह रंगीला के बारे में मरक-ए-दिल्ली नाम की एक किताब में लिखा है कि मुहम्मद शाह रंगीला को शेरों शायरी और संगीत का बहुत शौक था. इसके बारें में यह भी कहा जाता है कि वो दरबार में औरतों के कपड़े पहनकर जाता था. वहीं वो मुर्गे लगाने का भी शौकिन था.

इसे भी पढे़ं- रहने के लिए सस्से देश में पाकिस्तान नंबर 1 पर, भारत की ऐसी है स्थिति