menu-icon
India Daily
share--v1

असली मल्टीबैगर! इस शेयर ने पिछले एक महीने में दिया 18000 का रिटर्न, 23 सालों में 26000% बढ़ा शेयर

भारतीय शेयर बाजार में एक शेयर ऐसा है जिसने लिस्ट होने के बाद अपने निवेशकों को आज तक निराश नहीं किया है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
MRF SHARE PRICE

हाइलाइट्स

  • मात्र 11 रुपए में लिस्ट हुआ था यह शेयर
  • आज सवा लाख के करीब पहुंचा शेयर का भाव

Multibagger Share: भारतीय शेयर बाजार में एक शेयर ऐसा है जिसने लिस्ट होने के बाद अपने निवेशकों को आज तक निराश नहीं किया है. आलम ये है कि निवेशक इस शेयर पर कुंडली मारकर बैठ गए हैं और शेयर को बेचना ही नहीं चाहते. यह शेयर भारत का सबसे महंगा शेयर है. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 18000 और पिछले 23 साल में इस शेयर ने 26 हजार प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

MRF Ltd के शेयर ने किया मालामाल

जी हां, हम बात कर रहे हैं MRF Ltd की. शुक्रवार को यह शेयर 132401.10 के लेवल पर बंद हुआ. 1946 में स्थापित हुई एमआरएफ कंपनी कार, बाइक, ट्रक, बस और ऑफ-रोड वाहनों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए टायर बनाने का काम करती है. कंपनी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया समेत 65 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है.

11 रुपए का शेयर आज डेढ़ लाख के करीब पहुंचा

27 अप्रैल 1993 को मात्र 11 रुपए के भाव पर शेयर बाजार में लिस्ट हुई इस कंपनी का शेयर आज इतना महंगा है कि छोटा निवेशक इसे छू भी नहीं सकता. इस कंपनी की शुरुआत के.एम. माम्मेन मपिल्लई ने 1946 में तिरुवोट्टियूर, मद्रास में एक खिलौना गुब्बारा निर्माण यूनिट के रूप में की थी.