share--v1

FD से ज्यादा सेविंग अकाउंट पर ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, यहां देखें लिस्ट

Interest On Savings Account: देश भर में आज कई ऐसे बैंक हैं जो आज अन्य बैंकों की तुलना में बचत खाते पर फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 09 July 2023, 03:19 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली:  देश भर में आज कई ऐसे बैंक हैं जो आज अन्य बैंकों की तुलना में बचत खाते पर फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं. स्मॉल प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक के इस कदम के चलते आज ग्राहक भी इनके और आकर्षित हो रहे है. आपको बता दें, बीते वर्ष ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो दर में बढ़ोतरी की थी. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 4 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर बढ़ाई थी.

आज के समय में स्मॉल प्राइवेट बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक की अगर हम बात कर तो ये बैंक सेविंग अकाउंट पर 8 प्रतिशत तक की दर देने की पेशकश करते हैं, जो अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में काफी अधिक है.

ये भी पढ़ें: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लाखों रुपए का लोन, जानिए कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

ये बैंक दे रहे हैं अधिक ब्याज!
मौजूदा समय में डीसीबी बैंक अपने खाताधारकों को सेविंग अकाउंट पर 8 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. निजी बैंकों की अगर हम बात करें तो निजी बैंक की सूची में डीसीबी बैंक अभी सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की अगर हम बात कर तो इस बैंक में आपको सेविंग अकाउंट पर 7.5 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है.

फेडरल बैंक की अगर हम बात कर तो इस बैंक में सेविंग अकाउंट धारकों को 7.15 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. इस बैंक के खाते में अगर हम मिनिमम बैलेंस रखने की बात करे इस बैंक में न्यूनतम सीमा 5,000 रुपए है.

डीबीएस बैंक बचत अपने खाताधारक को 7 प्रतिशत तक ब्याज देता है. विदेशी बैंकों में यह बैंक सबसे अच्छी ब्याज दरें प्रदान करता है. औसत तिमाही शेष राशि की आवश्यकता 10,000 रुपए से 25,000 रुपए है.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में बचत खाते पर 7 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आरबीएल बैंक में बचत खाते पर खाताधारकों को 7 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ें: सस्ते में मकान- दुकान खरीदने का बड़ा मौका, इस दिन देशभर में बड़ी प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है यह बैंक