मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी की कंपनी के शेयर्स में रिकॉर्ड की तेजी दर्ज की गई है. अपने हाई से 99 पर्सेंट नीचे आने के बाद शेयर्स में तेजी आ गई है. कंपनी के शेयर 1.13 रुपये से बढ़कर 24 रुपये के पार पहुंच गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स भी अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर्स को लेकर पॉजिटिव हैं. उनका मानना है कि कंपनी के शेयर शॉर्ट टर्म में 30 रुपये तक जा सकते हैं.
अनिल अंबानी की इस कंपनी का नाम रिलायंस पावर है. इस कंपनी के शेयर 274.84 रुपये के अपने हाई लेवल से 99 प्रतिशत से ज्यादा नीचे चले गए थे. कंपनी के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे, जो 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे.
1 जनवरी 2024 को रिलायंस पावर के शेयर प्राइस 24.25 रुपये पर पहुंच गए हैं. रिलायंस पावर के शेयर्स में बीते 3 साल में 2000 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है. कंपनी के शेयर्स का 52 हफ्ते का हाई लेवल 25.19 रुपये है और 52 हफ्ते का लो लेवल 9.05 रुपये है.
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो रिलायंस पावर के शेयर पॉजिटिव रिजल्ट दे रहे हैं. हाई रिस्क इंवेस्टर्स 28 से 30 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए कंपनी के शेयर्स को होल्ड कर सकते हैं. कंपनी के शेयर्स में 21 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाएं रखें. वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स ने बतायाा कि हाल के महीनों में टाटा और अडानी पावर के शेयर प्राइज में भी तेजी देखने को मिली है. पावर सेक्टर में टैरिफ में वृद्धि के चलते इन शेयर्स में उछाल आया है. इससे पावर कंपनीज के मार्जिन में सुधार आएगा.