नई दिल्ली: साल 2025 का आखिरी महीना शुरू होते ही लोग नए साल का जश्न खास बनाने के लिए ट्रैवल प्लान तैयार करने लगते हैं. शहर से दूर कुछ दिन सुकून में बिताने और नई जगहें देखने की इच्छा सभी के मन में होती है. लेकिन महंगी फ्लाइट टिकट, होटल खर्च और ट्रैवल चार्जेस कई बार इस प्लान को मुश्किल बना देते हैं. ऐसे में किफायती तरीके से यात्रा प्लान करना जरूरी हो जाता है, ताकि मज़ा भी आए और बजट भी न बिगड़े.
अगर आप भी आने वाले दिनों में घूमने की सोच रहे हैं, तो कुछ स्मार्ट ट्रैवल टिप्स आपकी जेब पर बोझ डाले बिना सफर को आसान बना सकते हैं. सही समय पर की गई बुकिंग, बजट के अनुरूप डेस्टिनेशन का चुनाव और ऑफ-सीजन में ट्रैवल करना आपकी यात्रा को बेहतर और किफायती बना देता है. थोड़ी-सी प्लानिंग और समझदारी से आप नया साल एक शानदार और यादगार ट्रिप के साथ शुरू कर सकते हैं.
किसी भी ट्रिप की शुरुआत समय से पहले की गई प्लानिंग से होती है. फ्लाइट और होटल बुकिंग अगर कई सप्ताह पहले कर ली जाए, तो कीमतें काफी कम होती हैं. दिसंबर में घूमने का प्लान हो तो अक्तूबर से ही टिकट बुक करना सबसे समझदारी भरा कदम है. देर होने पर टिकट और होटल दोनों महंगे मिलने लगते हैं.
यात्रा के खर्च को कम करने में ट्रैवल-फ्रेंडली क्रेडिट कार्ड भी मददगार साबित होते हैं. कई कार्ड फ्लाइट और होटल बुकिंग पर भारी छूट और रिवॉर्ड ऑफर करते हैं. इन कार्ड्स के उपयोग से आप यात्रा में अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं और अलग-अलग बेनिफिट्स का भी फायदा उठा सकते हैं.
डेस्टिनेशन चुनते समय बजट पर नजर रखना बेहद जरूरी है. जिस जगह जा रहे हैं, वहां की खाने-पीने की कीमतें, होटल रेट और घूमने-फिरने का खर्च पहले ही पता कर लें. इसी आधार पर बजट बनाकर यात्रा तय करने से सफर सहज और तनावमुक्त रहता है.
भीड़ से बचने और खर्च कम रखने का सबसे बेहतर तरीका है ऑफ-सीजन में घूमना. जब टूरिस्ट कम होते हैं, तो होटल, एंट्री टिकट और लोकल ट्रांसपोर्ट की कीमतें काफी कम हो जाती हैं. ऐसी यात्रा कहीं अधिक शांत और किफायती साबित होती है.
कम बजट में मजेदार ट्रिप का राज सिर्फ स्मार्ट प्लानिंग में है. सही समय पर लिए गए छोटे फैसले पूरी ट्रिप की लागत कम कर देते हैं. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना ज्यादा खर्च किए शानदार नए साल की यात्रा का आनंद ले सकते हैं.