Share Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार एक नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 1439.55 अंक चढ़कर 82962.71 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी फिफ्टी 470.45 अंक बढ़कर 25388.90 के स्तर पर बंद हुई. सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को कुछ ही मिनटों में अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचे थे. बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 83,000 का आंकड़ा पार किया, वहीं निफ्टी 50 भी पहली बार 25,400 से ऊपर चला गया.
बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 1.5% से अधिक की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए, जो सकारात्मक वैश्विक बाजार भावना को दर्शाता है.
भारतीय शेयर बाजार के बढ़ने का पहला कारण विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना. अगस्त में ये ग्राफ गिरा था लेकिन सितंबर के शुरुआत सप्ताह में फिर से विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर विश्वास बढ़ा है. इसके साथ ही विदेशी निवेशकों के निवेश करने की संभावना और भी बढ़ गई है क्योंकि फेडरेल बैंक अपने दरों को 24 बेसिस प्वाइंट की दर से घटा सकता है.
सेंसेक्स में लिस्टिडेट कंपनियों का मार्केट कैप 6.6 लाख करोड़ रुपये का बढ़ गया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सेंसेक्स में लिस्टिडेट कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 467.36 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार से मिडकैप इंडेक्स के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. बीएसई के सभई सेंक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ आज बंद हुए. बात करें अगर अगर इंडियन होटल्स के मार्केट कैप की तो इसने 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार कर लिया है. आईटी और बैंक के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी गई.
जोमैटो के शेयर लगातार नए-नए उचांइयों को छू रहे हैं. 12 सितंबर को जोमैटो के शेयरों में 4.25 फीसदी का उछाल देखने को मिला. आज जोमैटो के शेयर 11.55 रुपये बंद होकर 283.30 के स्तर पर बंद हुए. जोमैटो ने आज अपने ऑल टाइम हाई 283.60 के स्तर को छुआ. पिछले 6 दिनों में जोमैटो के शेयर 15.6 फीसदी तक चढ़े. अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसकी टारगेट प्राइस 320 रखी है. यानी जोमैटो के शेयरों में रफ्तार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: इस खबर को जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी को शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर ले लें.