Same-Day Cheque Processing: अगर आप चेक से लेन-देन करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. देश के बड़े प्राइवेट बैंक जैसे HDFC बैंक और ICICI बैंक ने बड़ा बदलाव करते हुए 4 अक्टूबर 2025 से सेम-डे चेक क्लियरेंस (यानी उसी दिन चेक क्लीयर होने की सुविधा) शुरू करने का ऐलान किया है.
यह बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए सेटलमेंट फ्रेमवर्क के तहत लागू किया जा रहा है, ताकि ग्राहकों को तेज और सुरक्षित बैंकिंग सर्विस मिल सके. अब अगर आप चेक जमा करते हैं तो वह कुछ घंटों के भीतर ही उसी दिन क्लियर हो जाएगा. पहले जहां चेक क्लियर होने में 1 से 2 दिन लग जाते थे, वहीं अब यह प्रक्रिया काफी तेज हो जाएगी.
बैंक ने ग्राहकों को साफ चेतावनी दी है कि वे अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें, ताकि चेक बाउंस न हो. साथ ही, चेक भरते समय कोई भी गलती न करें.
इनमें किसी भी तरह की गलती होने पर चेक रिजेक्ट हो सकता है या देरी हो सकती है.
बैंक ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. इसमें चेक जारी करने वाला व्यक्ति चेक जमा करने से 24 घंटे पहले बैंक को कुछ जरूरी डिटेल्स भेजता है. इसमें शामिल हैं:
यह जानकारी ग्राहक को बैंक के दिए गए रीजनल ईमेल पर भेजनी होगी. इसके बाद बैंक एक पुष्टि संदेश (Acknowledgement) भेजेगा. जब चेक जमा होगा, बैंक इन डिटेल्स को असली चेक से मिलाएगा. अगर सब सही रहा तो चेक क्लियर हो जाएगा, वरना रिजेक्ट हो जाएगा.
अगर आपका चेक ₹5 लाख से ज्यादा का है तो RBI ने Positive Pay अनिवार्य कर दिया है. वहीं ₹50,000 से ज्यादा राशि वाले चेक पर यह ऑप्शनल है, लेकिन बैंक इसे अपनाने की सलाह दे रहे हैं. Positive Pay से क्लीयर हुए चेक को RBI की डिस्प्यूट सेटलमेंट पॉलिसी का भी सुरक्षा कवच मिलेगा.
जैसा कि अब तक हो रहा है, Cheque Truncation System (CTS) जारी रहेगा. इसमें चेक की इमेज को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजा जाता है और असली चेक को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की जरूरत नहीं होती. पहले ड्रॉप बॉक्स या एटीएम से जमा किए गए चेक को क्लीयर होने में 2 दिन तक लग जाते थे, लेकिन अब नई व्यवस्था से यह उसी दिन हो जाएगा.
RBI ने इस बदलाव को दो चरणों में लागू करने का ऐलान किया है:
यानि जनवरी 2026 से यह सुविधा पूरे देश में पूरी तरह लागू हो जाएगी.