menu-icon
India Daily
share--v1

अभी भी जारी है 2 हजार के नोटों का चलन, RBI की रिपोर्ट ने दिखा दी सच्चाई

Rs 2,000 currency notes: 2 हजार रुपये के नोटों के डाटा को लेकर आरबीआई ने बताया है कि अभी भी मार्केट में 2.31 फीसदी नोट है. आरबीआई के पास 2 हजार रुपये के 97.69 फीसदी नोट वापस आ गए हैं.

auth-image
India Daily Live
Rs 2,000 currency notes

Rs 2,000 currency notes: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 29 मार्च 2024 तक उसके पास 2 हजार रुपये के 97.69 फीसदी नोट वापस आ गए हैं. अभी भी 2 हजार के नोटों के मूल्य की 8,202 करोड़ रुपये बाजार में सर्कुलेट हो रहे हैं.

19 मई 2023 को जब RBI ने जब  2 हजार की नोटों को वापस लेने का फैसला किया था तब मार्केट में 2 हजार रुपये के नोटों के 3.56 लाख करोड़ रुपये बाजार में सर्कुलेट हो रहे थे. 29 मार्च 2024 तक यह गिरकर 8,202 करोड़ रुपये रह गई है.

भारतीय रिजर्व बैंक की यह रिपोर्ट यह दर्शा रही है कि अभी भी 2 हजार रुपये के नोटों के जरिए कालाबाजारी की जा रही है. आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2 हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय लिया था.

वैध रहेंगे 2 हजार के नोट

अब तक RBI के पास 2 हजार रुपये के 97.69 फीसदी नोट आ चुके हैं. अभी 2.31 फीसदी नोट बाजार में चलन में हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2 हजार रुपये के जितने नोट मार्केट में वो वैध रहेंगे.

अगर आपके पास 2 हजार रुपये के नोट हैं तो आप इसे जमा कर सकते हैं या फिर आरबीआई के दफ्तर से इसे बदल सकते हैं. या फिर आप डॉक घर के जरिए इस आरबीआई के ऑफिस में भेजकर इसे अपने बैंक में पैसे क्रेडिट करवा सकते हैं.

आरबीआई ने 19 मई 2023 को जब 2 हाजर रुपये के नोटों वापस लेने के फैसला किया था तब 30 सितंबर 2023 तक समय दिया गया था कि लोग बैंक में इन नोटों को जमा या बदल सकते हैं. इसके बाद इस डेट को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था. लेकिन इसके बाद बैंकों के जरिए 2 हजार रुपये के नोट को बदलना या उन्हें जमा करने पर रोक लग गई. इसके बाद से 2 हजार के नोटों को सिर्फ आरबीआई के दफ्तर से बदलवाया या फिर जमा कराया जा रहा है.

यहां बदले जा सकते हैं 2 हजार रुपये के नोट

अगर आपके पास भी अभी 2 हजार रुपये के नोट हैं तो आप RBI के 19 दफ्तरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में से किसी एक में जाकर बदलवा सकते हैं.