नई दिल्ली: भारत में हर दिन लाखों यात्री नौकरी, पढ़ाई, इलाज और पारिवारिक कारणों से ट्रेन से सफर करते हैं. रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, लेकिन समय-समय पर चलने वाले विकास कार्यों के कारण यात्रियों को अपने यात्रा प्लान में बदलाव करना पड़ता है. इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे से जुड़ा एक अहम अपडेट सामने आया है, जो फरवरी की शुरुआत में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी है.
यात्रियों की सुविधा और रेलवे ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य किए जा रहे हैं. इन कार्यों की वजह से टाटानगर से जुड़ी कुछ पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने पहले से जानकारी जारी कर यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें.
भारतीय रेलवे देश की सबसे बड़ी परिवहन प्रणाली है और रोजाना लाखों यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं. इसी नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची और चक्रधरपुर मंडल में बड़े स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं. इन कार्यों के चलते कुछ रूट पर ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है, ताकि भविष्य में यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं मिल सकें.
रेलवे प्रशासन के अनुसार रांची रेल मंडल में चल रहे कार्यों के कारण कुछ पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. हटिया से राउरकेला पैसेंजर ट्रेन नंबर 58659 एक फरवरी 2026 से चार फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी. वहीं राउरकेला से हटिया पैसेंजर ट्रेन नंबर 58660 दो फरवरी से पांच फरवरी 2026 तक नहीं चलेगी.
इसके अलावा हटिया से झारसुगुड़ा और वापस चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 18175 और 18176 को भी एक फरवरी से चार फरवरी 2026 तक कैंसिल किया गया है. इन ट्रेनों के रद्द होने से झारखंड और ओडिशा के बीच रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है, खासकर कामकाजी और दैनिक यात्रियों को.
सिर्फ रांची मंडल ही नहीं, बल्कि चक्रधरपुर रेल मंडल में भी विकास कार्यों का असर दिख रहा है. रेलवे ने टाटानगर से बड़ामपहाड़ रूट पर चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 68131 और 68132 को अस्थायी रूप से रद्द किया है. इसके साथ ही टाटानगर-बड़ामपहाड़ मेमू ट्रेन नंबर 68133 और 68134 भी प्रभावित रहेंगी.
रेलवे ने साफ किया है कि इन कैंसिल ट्रेनों के अलावा टाटानगर होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस और मेल ट्रेनें अपने तय समय पर चलती रहेंगी. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले आधिकारिक रेलवे वेबसाइट या ऐप पर ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें, ताकि आखिरी समय पर किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.