menu-icon
India Daily

आज बसंत पंचमी पर बैंकिंग सेवाओं पर असर, 23 जनवरी को इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद

आज शुक्रवार, 23 जनवरी को सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के अवसर पर देश के कुछ शहरों में बैंक अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करने से पहले शहरवार स्थिति जांचना जरूरी है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
आज बसंत पंचमी पर बैंकिंग सेवाओं पर असर, 23 जनवरी को इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मौके पर आज कई लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या शुक्रवार, 23 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे या बंद. खासतौर पर उन लोगों के लिए यह जानकारी जरूरी है, जिन्हें आज बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, जनवरी 2026 में कुल 16 बैंक अवकाश तय किए गए हैं. इन्हीं घोषित अवकाशों के तहत आज कुछ शहरों में सरस्वती पूजा के कारण बैंक बंद रखे गए हैं.

इन शहरों में आज रहेगा बैंक अवकाश

आरबीआई के वित्त वर्ष 2026 के कैलेंडर के मुताबिक, आज 23 जनवरी को सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के अवसर पर अगरतला और कोलकाता जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा एक-दो अन्य स्थानों पर भी स्थानीय अवकाश के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

भारतीय शहर

शुक्रवार, 23 जनवरी को बैंक की परिचालन स्थिति

अगरतला बंद किया हुआ
अहमदाबाद खुला
आइजोल खुला
बेलापुर खुला
बेंगलुरु खुला
भोपाल खुला
भुवनेश्वर बंद किया हुआ
चंडीगढ़ खुला
चेन्नई खुला
देहरादून खुला
गंगटोक खुला
गुवाहाटी खुला
हैदराबाद खुला
इम्फाल खुला
ईटानगर खुला
जयपुर खुला
जम्मू खुला
कानपुर खुला
कोच्चि खुला
कोहिमा खुला
कोलकाता बंद किया हुआ
लखनऊ खुला
मुंबई खुला
नागपुर खुला
नई दिल्ली खुला
पणजी खुला
पटना खुला
रायपुर खुला
रांची खुला
शिलांग खुला
शिमला खुला
श्रीनगर खुला
तिरुवनंतपुरम खुला
विजयवाड़ा खुला

बाकी शहरों में सामान्य रहेगा बैंकिंग कामकाज

जिन शहरों में सरस्वती पूजा को लेकर स्थानीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है, वहां आज बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. ऐसे शहरों में ग्राहकों को शाखाओं में जाकर अपने नियमित बैंकिंग कार्य निपटाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

जनवरी में कुल 16 बैंक अवकाश

आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, जनवरी महीने में कुल 16 बैंक अवकाश तय किए गए हैं. इनमें क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ राष्ट्रीय अवकाश भी शामिल हैं. इसके अलावा हर महीने की तरह दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहता है.

नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत अवकाश

ये सभी बैंक अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत तय किए जाते हैं. इसमें चेक क्लियरेंस, आरटीजीएस अवकाश और अन्य बैंकिंग सेवाओं से जुड़े नियम शामिल होते हैं. हालांकि, इन दिनों डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहती हैं.

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू

शाखाएं बंद रहने के बावजूद इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी. ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैलेंस चेक और अन्य डिजिटल सेवाओं का बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं.