सुकन्या समृद्धि योजना, 11 साल पूरे; बेटियों के लिए 10 खास जानकारी
कब शुरू हुई सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को की गई थी. यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लागू की गई.
किस उद्देश्य से लाई गई योजना
इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इससे बेटियों का भविष्य मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.
वर्तमान ब्याज दर कितनी है
सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी लघु बचत योजना है. इस पर फिलहाल 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है.
कितने खाते और कितनी जमा राशि
दिसंबर 2025 तक योजना के तहत 4.53 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं. कुल जमा राशि 3.33 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है.
किस उम्र में खाता खुलता है
यह खाता बालिका के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है. खाता किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक में खुलता है.
एक परिवार में कितने खाते
एक बालिका के लिए केवल एक खाता खोला जा सकता है. एक परिवार अधिकतम दो बालिकाओं के लिए खाते खोल सकता है.
न्यूनतम और अधिकतम निवेश
खाता खोलने के लिए न्यूनतम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.
जमा अवधि और संचालन नियम
खाता खोलने की तारीख से 15 वर्षों तक इसमें पैसा जमा किया जा सकता है. 18 वर्ष की आयु तक खाते का संचालन अभिभावक करते हैं.
पढ़ाई के लिए निकासी की सुविधा
बालिका के 18 वर्ष पूरे होने या दसवीं पास करने पर शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत तक राशि निकाली जा सकती है.