Asia Cup 2025

PNB सैलरी अकाउंट धारकों की बल्ले-बल्ले, हर खाते में मिलेगा 23 लाख तक का फायदा! जानिए कैसे

PNB My Salary Account की एक खास सुविधा है स्वीप फैसिलिटी, जिससे आपके बचत खाते की राशि अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाती है. इस सुविधा के तहत ग्राहक अपनी बचत पर उच्च ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं.

Imran Khan claims
Social Media

PNB My Salary Account: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं और आपका सैलरी अकाउंट यहां है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पीएनबी अपने सैलरी अकाउंट धारकों को 23 लाख रुपए तक के लाभ प्रदान कर रहा है. लेकिन कई ग्राहक इन सुविधाओं के बारे में जानकारी के अभाव में उनका लाभ नहीं उठा पाते. आइए जानते हैं, PNB My Salary Account की विशेषताएं और इससे जुड़ी शर्तें.  

कैसे मिलता है 23 लाख रुपए तक का लाभ?  

PNB My Salary Account की एक खास सुविधा है स्वीप फैसिलिटी, जिससे आपके बचत खाते की राशि अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाती है. इस सुविधा के तहत ग्राहक अपनी बचत पर उच्च ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, इस अकाउंट के साथ कई और सुविधाएं भी दी जाती हैं. सबसे पहले इसमें अकाउंट खोलने पर ग्राहक को 20 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है. दूसरा इस खाते में जीरो बैलेंस और जीरो क्वार्टरली एवरेज बैलेंस की सुविधा है. तीसरा, इमरजेंसी में इस खाते से ओवरड्राफ्ट के रूप में लोन लिया जा सकता है. इसके साथ ही ग्राहक को क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मुफ्त में दी जाती है.  

क्या कहते हैं PNB के अधिकारी?  

हाल ही में PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए इस खाते की जानकारी साझा की. बैंक ने बताया कि इस खाते में कोई शुरुआती जमा राशि की आवश्यकता नहीं है, यानी ग्राहक बिना किसी रकम के इसे खोल सकते हैं. स्वीप फैसिलिटी और ओवरड्राफ्ट के साथ, ग्राहक पर्सनल इंश्योरेंस कवर, क्रेडिट कार्ड और दूसरी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.  

वेतन के आधार पर खाते की कैटेगिरी   

PNB My Salary Account को ग्राहकों की मासिक आय के अनुसार चार कैटेगिरी में बांटा गया है.  

1. सिल्वर कैटेगरी: ₹10,000 से ₹25,000 प्रतिमाह वेतन वालों के लिए।  
2. गोल्ड कैटेगरी: ₹25,001 से ₹75,000 प्रतिमाह वेतन पाने वालों के लिए.  
3. प्रीमियम कैटेगरी: ₹75,001 से ₹1,50,000 प्रतिमाह वेतन वालों के लिए.  
4. प्लेटिनम कैटेगरी: ₹1,50,001 से अधिक वेतन वालों के लिए. 

PNB अपने सैलरी अकाउंट धारकों को जागरूक करने और अधिक से अधिक लाभ देने के लिए समय-समय पर स्कीम्स में बदलाव करता रहता है. इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़ी जानकारियों पर ध्यान दें और इन सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं.  

India Daily