menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18 में हुआ प्यार का इजहार, इस कंटेस्टेंट ने ईशा को कर दिया प्रपोज, देखें एक्ट्रेस का दिलचस्प जवाब

Bigg Boss 18: सलमान खान के होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में दिखाए गए एक एपिसोड में, अविनाश ने ईशा के लिए अपनी भावनाओं का खुलासा किया, लेकिन ईशा ने जो जवाब दिया, उसने सभी को चौंका दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 18
Courtesy: Instagram

Bigg Boss 18: सलमान खान के होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस 18 में जहां झगड़े और नोकझोंक आम बात है, वहीं शो के कुछ पल भावनात्मक और प्यार भरे भी नजर आते हैं. दर्शकों के बीच अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में दिखाए गए एक एपिसोड में, अविनाश ने ईशा के लिए अपनी भावनाओं का खुलासा किया, लेकिन ईशा ने जो जवाब दिया, उसने सभी को चौंका दिया.

एक टास्क के बाद, जहां दोनों के बीच बहस हुई थी, अविनाश और ईशा ने एकांत में बैठकर अपने मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान अविनाश ने ईशा से माफी मांगते हुए अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा. 'कृपया ऐसा मत करो ईशा. मैं वास्तव में तुम्हारे लिए सच में महसूस करता हूं.अगर तुम ऐसा कहना चाहती हो, तो अभी कहो, तुम क्या महसूस करती हो.'

 

ईशा ने अविनाश को दिया दिलचस्प जवाब

ईशा सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि वह अविनाश को केवल एक अच्छा दोस्त मानती हैं. उन्होंने कहा, 'हम वाकई अच्छे दोस्त हैं. बस इतना ही.' यह जवाब अविनाश के लिए थोड़ी निराशा भरा हो सकता है, लेकिन ईशा ने अपनी बात को स्पष्ट और सशक्त तरीके से रखा.

एपिसोड में देखा गया कि ईशा टॉयलेट में जाकर रो पड़ीं, जबकि अविनाश ने खुद को ईशा के लिए जिम्मेदार महसूस किया. दोनों के बीच यह भावनात्मक जद्दोजहद दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प थी.

एक्ट्रेस के भाई ने दोस्ती पर लगाई मुहर

ईशा सिंह के भाई रुद्राक्ष ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अविनाश और ईशा के रिश्ते को 'शुद्ध दोस्ती' का नाम दिया. उन्होंने कहा कि ईशा कभी भी दोस्ती में लिंग का भेदभाव नहीं करतीं और सभी को समान मानती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दर्शकों का उन्हें रोमांटिक एंगल से जोड़ना स्वाभाविक है, लेकिन यह दोनों की मजबूत दोस्ती का ही नतीजा है.

सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अविनाश और ईशा के इस पल को लेकर मिले जुले रिएक्शन दिए. कुछ इसे 'एकतरफा प्यार' का नाम दे रहे हैं, जबकि कुछ इसे शो की 'सबसे सच्ची दोस्ती' मान रहे हैं.

ईशा सिंह ने अपनी मजबूत शख्सियत और खेल भावना से 'टाइम गॉड' का खिताब जीतकर खुद को साबित किया है. दूसरी ओर, अविनाश मिश्रा का ईशा के लिए समर्पण दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.