menu-icon
India Daily

नागा चैतन्य की दूसरी शादी में झूमे नागार्जुन, बेटे और होने वाली बहू शोभिता को दिया करोड़ों का लग्जरी तोहफा

Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य के पिता और साउथ के दिग्गज एक्टर नागार्जुन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस मौके पर एक बेहद खास गिफ्ट की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागार्जुन ने अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए ₹2.5 करोड़ की शानदार लेक्सस LM MPV कार खरीदी है.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala
Courtesy: Instagram

Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला अपनी मोस्ट अवेटेड शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. अगस्त 2024 में सगाई की घोषणा करने के बाद से ही यह जोड़ी अपनी शादी की तैयारियों में जोरो शोरो से लगा हुआ है. 4 दिसंबर, 2024 को शादी की तारीख तय होने के साथ ही दोनों परिवारों ने हैदराबाद में हल्दी और मंगल स्नान जैसे पारंपरिक रिवाजों के साथ प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू कर दिए हैं.  

नागार्जुन देंगे ₹2.5 करोड़ का लग्जरी गिफ्ट  

नागा चैतन्य के पिता और साउथ के दिग्गज एक्टर नागार्जुन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस मौके पर एक बेहद खास गिफ्ट की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागार्जुन ने अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए ₹2.5 करोड़ की शानदार लेक्सस LM MPV कार खरीदी है.  

रिपोर्ट्स के अनुसार, नागार्जुन ने हाल ही में इस कार को रजिस्टर कराने के लिए हैदराबाद स्थित RTA ऑफिस का दौरा किया. यह गिफ्ट नागा चैतन्य और शोभिता के लिए उनका प्यार और खुशी को दर्शाता है.  

हल्दी समारोह में होने वाले जोड़े का जलवा  

29 नवंबर, 2024 को हैदराबाद में आयोजित हल्दी समारोह में नागा चैतन्य और शोभिता ने पारंपरिक कपड़ों में सबका दिल जीत लिया. नागा चैतन्य ने हल्दी के लिए हल्के पीले रंग का चिकनकारी कुर्ता पहना था, जिसमें वे बेहद खुश और शोभिता के लिए अपने स्नेह से भरे हुए नजर आए.  

शोभिता ने इस खास मौके पर लाल रंग की रेशमी साड़ी पहनी, जिसमें सुनहरे जरी का खूबसूरत काम था. उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक बाजूबंद, मांगटीका, झुमके, चूड़ियां और एक भारी हार के साथ पूरा किया. बालों का जुड़ा और नारंगी शॉल उनके लुक को और खास बना रहे थे.  

हल्दी के दौरान शादीशुदा महिलाओं ने शोभिता पर फूल और जल डाला, और उनके माता-पिता ने कई घरवालों ने पारंपरिक रस्में निभाईं. नागा चैतन्य और शोभिता की शादी को लेकर परिवार और दोस्तों में जबरदस्त उत्साह है. हल्दी और मंगल स्नान की रस्मों के बाद, अब दूसरे समारोहों की तैयारी जोरों पर है.