PAN Card 2025: आज के समय में पैन कार्ड (PAN Card) हर नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बैंक से लेकर इनकम टैक्स, सैलरी से लेकर निवेश तक, हर फाइनेंशियल काम में पैन नंबर मांगा जाता है. ऐसे में अगर पैन कार्ड बनवाते समय नाम की स्पेलिंग में कोई गलती हो जाए, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही पैन कार्ड में नाम की गलती सुधार सकते हैं.
कई बार पैन बनवाते वक्त या आधार से लिंक करते समय नाम की स्पेलिंग में गलती हो जाती है. ये गलती आगे चलकर बैंक, सरकारी योजनाएं, टैक्स रिटर्न या अन्य दस्तावेजों में दिक्कत पैदा कर सकती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि अब NSDL या UTIITSL की वेबसाइट से घर बैठे ही नाम ठीक कराया जा सकता है.
पैन कार्ड में ऑनलाइन परिवर्तन टीआईएन-एनएसडीएल (प्रोटियन) या यूटीआईआईटीएसएल के माध्यम से किया जा सकता है.
स्टेप 1- सबसे पहले आपको TIN-NSDL (प्रोटियन) या UTIITSL वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2- अब यहां आपको पैन विवरण बदलने के लिए फॉर्म भरना होगा.
स्टेप 3- आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी और दस्तावेज जमा करने होंगे.
स्टेप 4- जैसे ही आप ये सारी डिटेल्स भरेंगे, आपको पैन कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने के लिए 15 अंकों का नंबर दिया जाएगा. इसके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड में बदलाव का अनुरोध कब पूरा होगा.
अगर आप फिजिकल पैन कार्ड में भी अपडेट का अनुरोध करते हैं तो आपको कुछ राशि का भुगतान करना होगा. यह भुगतान आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं. पैन कार्ड में डिटेल अपडेट होते ही 45 दिनों के अंदर नया पैन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.